Jamshedpur News : आजादनगर : अड्डेबाजी करते पकड़ाये युवकों को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा

Jamshedpur News : पारडीह पेट्रोल पंप के पास अड्डेबाजी करते पकड़ाये युवकों को आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने हिदायत देकर बुधवार की शाम छोड़ दिया.

By RAJESH SINGH | July 24, 2025 1:20 AM

Jamshedpur News :

पारडीह पेट्रोल पंप के पास अड्डेबाजी करते पकड़ाये युवकों को आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने हिदायत देकर बुधवार की शाम छोड़ दिया. मालूम हो कि मंगलवार की रात पुलिस ने पारडीह पेट्रोल पंप के पास देर रात अड्डेबाजी करते युवकों को पकड़ा था. इस दौरान कुछ युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गये थे. इसके बाद पुलिस मोटरसाइकिल और स्कूटी को जब्त कर थाना ले गयी थी. वहीं पकड़ाये युवकों को भी आजादनगर थाना ले गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है