Jamshedpur News : आजादनगर : डीसी लाउंज से ग्राहक की सोने की अंगूठी गायब, यहां से मिलने की बात आ रही सामने
Jamshedpur News : आजादनगर थानांतर्गत रोड नंबर-16 स्थित डीसी लाउंज से रोड नंबर-15 निवासी मो. शादाब के सोने की अंगूठी गायब हो गयी. घटना सोमवार रात की है.
Jamshedpur News :
आजादनगर थानांतर्गत रोड नंबर-16 स्थित डीसी लाउंज से रोड नंबर-15 निवासी मो. शादाब के सोने की अंगूठी गायब हो गयी. घटना सोमवार रात की है. मिली जानकारी के अनुसार शादाब अपने किसी रिश्तेदार के साथ डीसी लाउंज में मेकअप के लिए गया था. उस दौरान उसने अपनी अंगूठी को निकाल कर रखा था. लेकिन मेकअप होने के बाद उस जगह से उसकी अंगूठी गायब थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद डीसी लाउंज के मालिक दिलीप मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटना के संबंध में आजादनगर पुलिस ने बताया कि डीसी लाउंज से अंगूठी चोरी के संबंध में जानकारी मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की. जिस जगह पर अंगूठी रखने की बात बतायी जा रही थी. उस जगह पर कैमरा कैपचर नहीं कर रहा था. इस संबंध में शादाब से लिखित शिकायत कराने को कहा गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं दिलीप ने बताया कि अंगूठी शादाब को उनके ही घर में मिल गयी. वे अंगूठी को साथ लेकर आये थे या नहीं, इस बात को लेकर वह कंफ्यूज थे. हालांकि इस मामले में शिकायतकर्ता से बात नहीं हो पायी. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
