Jamshedpur News : आजादनगर: बारात से भरी बस डिवाइडर से टकरायी

Jamshedpur News : आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 17 के पास गुरुवार की रात बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी.

By RAJESH SINGH | April 11, 2025 12:54 AM

Jamshedpur News :

आजादनगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 17 के पास गुरुवार की रात बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. टकराने के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गयी.जिससे बस में सवार लोगों भयभीत हो गये. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये. जिसके बाद बस में सवार बारातियों को बाहर निकाला गया. इस दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. स्थानीय लोगों की मदद से बस को डिवाइडर से उतारा गया. जिसके बाद सभी बस में सवार होकर पारडीह की ओर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है