Jamshedpur News : मानव तस्करी रोकने के लिए टाटानगर स्टेशन पर चला जागरुकता अभियान

Jamshedpur News : मानव तस्करी विरोधी दिवस पर मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आदर्श सेवा संस्थान ने किया.

By RAJESH SINGH | July 31, 2025 1:21 AM

15 दिनों में 10 लड़के व एक लड़की को किया गया रेस्क्यू

Jamshedpur News :

मानव तस्करी विरोधी दिवस पर मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आदर्श सेवा संस्थान ने किया. इसमें रेलवे स्टेशन डायरेक्टर सुनील कुमार, स्टेशन मास्टर जीके माझी, जिला विधिक प्राधिकार सेवा सचिव धर्मेंद्र कुमार, आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश मोहन, सीडब्ल्यूसी सदस्य रुबी साहू, डीसीपीओ जुझार सोरेन, समाजसेवी पूरबी घोष समेत कई अधिकारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में कहा कि बाल तस्करी रोकने के लिए सभी विभागों व एजेंसियों को संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई करनी होगी, ताकि गिरोहों में कानून का भय स्थापित हो सके. इस मौके पर बताया गया कि 15 से 30 जुलाई के बीच आरपीएफ के सहयोग से 10 लड़कों और एक लड़की को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया. इस संबंध में तीन अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मौजूदा कानूनों के प्रति जागरुकता बढ़ाने, संवेदनशील तबकों को तस्करी गिरोहों के तौर-तरीकों से अवगत कराने और सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया, ताकि बच्चों को समय पर न्याय और पुनर्वास मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है