Jamshedpur News : बारिश से गिरे घरों के निर्माण में प्रशासन से मांगा सहयोग

Jamshedpur News : समाहरणालय में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों से सीधा संवाद किया.

By RAJESH SINGH | July 30, 2025 1:24 AM

उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी नागरिकों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिये निर्देश

Jamshedpur News :

समाहरणालय में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों से सीधा संवाद किया. इस दौरान लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. आयोजित कार्यक्रम में लगातार बारिश से हुई क्षति में प्रशासन से सहयोग, दिव्यांग और विधवा पेंशन, स्कूल में नामांकन, घरेलू हिंसा, लंबित भुगतान, रैयती भूमि पर अतिक्रमण, धुमकुड़िया भवन निर्माण, आवास योजना के लाभ, स्वास्थ्य सहायता, जन्म प्रमाण पत्र, जमीन विवादों का निपटारा, स्पोर्ट्स आर्म्स लाइसेंस, दुकान पर अवैध कब्जा, म्यूटेशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, भू-माफिया की शिकायत, अनुकंपा नियुक्ति, ट्रांसजेंडर आश्रय गृह की आवश्यकता एवं ऋण सेटलमेंट समेत कई समस्याएं लेकर फरियादी पहुंचे. उपायुक्त ने सभी की समस्याओं को सुना और संबंधित पदाधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कई प्रतिनिधिमंडल ने जनसमस्याओं एवं सामाजिक मुद्दों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से समझने और समाधान का प्रभावी माध्यम है. कई आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए दस दिनों का समय दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है