Jamshedpur News : आसेका ने 25 छात्रों व 10 शिक्षकों को धोती-साड़ी देकर किया सम्मानित

एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा गोड़गोड़ा स्थित (आसेका) की ओर से ओल इतुन आसड़ा में सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | April 28, 2025 1:26 AM

बालीगुमा गोड़गोड़ा ओल इतुन आसड़ा में रविवार को सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह का आयोजन

Jamshedpur News :

एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा गोड़गोड़ा स्थित आदिवासी सोशियो एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन (आसेका) की ओर से ओल इतुन आसड़ा में सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो नेता महावीर मुर्मू मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने पंडित रघुनाथ मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्य अतिथि महावीर मुर्मू ने 25 छात्र-छात्राओं और 10 शिक्षकों को संताली पारंपरिक रीति-रिवाज से अंगवस्त्र साड़ी व धोती देकर सम्मानित किया गया. मौके पर महावीर मुर्मू ने कहा कि समाज को प्रगति की राह पर आगे ले जाने के लिए युवाओं को शिक्षित होना जरूरी है. हिंदी, अंग्रेजी समेत अपनी मातृभाषा संताली में पठन-पाठन करने की जरूरत है. अपनी मातृभाषा संताली को समृद्ध व विकसित बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है. इसलिए आदिवासी समाज के युवाओं को इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आगे आने की जरूरत है. समाज शिक्षित होगा तो सामाजिक, सांस्कृतिक व पारंपरिक धरोहर भी बचेगा. इस अवसर पर सुखलाल टुडू, धनीराम मार्डी, बिरहोत मार्डी, भगीरथी सोरेन, हाड़ीराम सोरेन, सोमाय सोरेन, दुर्गाचरण हांसदा, मनोज तांती, रॉकी सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है