Jamshedpur News : कलाकारों ने रोचक कलाकृतियों से मोहा मन

Jamshedpur News : मानगो वन विभाग के गेस्ट हाउस में चित्रकार मुक्ता गुप्ता की संस्था ‘अन्विति’ की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया.

By RAJESH SINGH | November 10, 2025 12:55 AM

स्मृतियों के साथ चार दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का समापन

Jamshedpur News :

मानगो वन विभाग के गेस्ट हाउस में चित्रकार मुक्ता गुप्ता की संस्था ‘अन्विति’ की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया. रविवार को विधायक सरयू राय भी इस कार्यशाला में शामिल हुए और उन्होंने आयोजन की प्रशंसा की. उन्होंने कार्यशाला में आये हुए चित्रकारों को 14 से 20 नवंबर तक बोधि मैदान में आयोजित होने वाले बाल मेला के लिए आमंत्रित किया. जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने सभी चित्रकारों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया और उनकी पेंटिंग की जमकर तारीफ की.

गौरतलब है कि इस वर्कशॉप में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और कर्नाटक के कलाकार आये थे. वन विभाग के अतिथि विश्रामगृह के लॉन में कलाकारों ने अपने विषयों पर रोचक कलाकृतियां बनाईं, जिनकी हर किसी ने प्रशंसा की. डीएफओ के निमंत्रण पर अधिकांश कलाकार शनिवार को दलमा में घूमकर आये. रविवार को कुछ कलाकारों ने दलमा की पृष्ठभूमि के मद्देनजर कलाकृतियां बनाईं. आयोजक मुक्ता गुप्ता ने कहा कि ये चार दिन कैसे बीत गये, पता ही नहीं चला. ये दिन स्मृति पटल पर अंकित हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है