Jamshedpur News : अरका जैन यूनिवर्सिटी का कन्वोकेशन 3 को, राज्यपाल होंगे शामिल

Jamshedpur News : अरका जैन यूनिवर्सिटी में मंगलवार (3 जून) को तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शिरकत करेंगे

By RAJESH SINGH | June 2, 2025 1:14 AM

दीक्षांत समारोह में 2322 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री, 48 को मिलेगा गोल्ड मेडल

Jamshedpur News :

अरका जैन यूनिवर्सिटी में मंगलवार (3 जून) को तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शिरकत करेंगे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा विधायक चंपाई सोरेन शामिल होंगे. समारोह दोपहर 2:30 बजे राज्यपाल गंगवार के आगमन के साथ आरंभ होगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. ईश्वरन अय्यर, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. अंगद तिवारी और कुलसचिव डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में दीक्षांत समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 और 2024 में पास होने वाले स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कुल 2322 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी. साथ ही विभिन्न संकायों के 48 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजा जायेगा. इनमें वर्ष 2023 के पासआउट 26 तथा 2024 के 22 गोल्ड मेडलिस्ट शामिल हैं. इन टॉपर्स को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित करेंगे.

वर्ष 2023 में पासआउट गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी

प्रियंका कुमारी, सूर्या गोवरा, तुहिना रॉय, सुमैरा निदा, संगीता कुमारी, राकेश कुमार दास, सुदिप्त महतो, नितेश तिवारी, रोहित राज, बाबुल हलदर, इंद्रजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार महतो, जया दुबे, सलोनी कुमारी, साहिल कुमार, सतप्रीत कौर, जयश्री समद, प्रियंका दासगुप्ता, कशफिन कामर, अंजलि गुप्ता, शुभजीत दास, वंशिका मल्होत्रा, शाहिद अफरीदी, बिभद्र मंडल, हरबंश लाल साहू, अमरेंद्र कुमार मिश्रा.

वर्ष 2024 में पासआउट गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी

एकता केशरी, असेवता स्तुति एक्का, तान्या गुप्ता, जैस्मिन धनजल, हरमीत सिंह, मनोज गोराई, मोहम्मद युसुफ अली, स्निग्धा सिंह, नाहिदा तबस्सुम, संजना कुमारी, श्रेया बनर्जी, धैर्य आचार्य, मेघा इंदल, सतपाल सिंह, आयुष शर्मा, उषा कुमारी, गुरप्रीत कौर, मेघा सेनगुप्ता, एएस सिथालक्ष्मी, प्रिया गोप, सोमनाथ लाहा, अभिनंदन दास मोदक.

21 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी उपाधि

इस वर्ष 21 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा. इनमें हर्षिता गुप्ता, बिक्रांत तिवारी, मंदीप कौर, विशाखा जोसेफ, श्वेता कुमारी, नौशिन रजी, तैयबा खातून, रानी झा, चंचल मंडल, अभिषेक उपाध्याय, शालिनी प्रसाद, अमित कुमार सिंह, शबनम खातून, रोहन विजय शांडिल्य, रीता कुमारी, उषा कुमारी, इम्तियाज अहमद, सुमित कुमार मिश्रा, अमित चतुर्वेदी, बीना, निधि कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है