Jamshedpur news. घाटशिला प्रखंड के उल्दा पंचायत में किसानों के बीच अरहर का बीज वितरित

राजकीय कृषि प्रक्षेत्र में चल रहे बिरसा कृषक पाठशाला का निरीक्षण

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 12, 2025 9:45 PM

Jamshedpur news.

घाटशिला प्रखंड के उल्दा पंचायत में किसानों के बीच अरहर का बीज वितरित किया गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ एवं उल्दा पंचायत के मुखिया उपस्थित थे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत शत प्रतिशत अनुदान पर अरहर का बीज का वितरण किया गया. इसके साथ ही बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत घाटशिला प्रखंड के ही बाघुड़िया पंचायत के काशिया गांव में 21 किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी के उपस्थिति में शत प्रतिशत अनुदान पर मक्का बीज का वितरण किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान घाटशिला स्थित राजकीय कृषि प्रक्षेत्र में चल रहे बिरसा कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया. पाठशाला प्रक्षेत्र में बरसाती बैगन, करेला, बरबटी की खेती की गयी है. मल्चिंग विधि से की गयी खेती में ड्रिप सिंचाई पद्धति से सिंचाई का कार्य किया जा रहा है. कुल 25 एकड़ क्षेत्र में फैले इस जगह पर आधुनिक तकनीक से किये जा रहे समेकित कृषि प्रणाली के अंतर्गत खेती एवं बागवानी कार्यों को देखकर क्षेत्र के किसान प्रोत्साहित होंगे. इस दौरान उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बृजेश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकला महतो उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है