ARCHERY TRAINNING CENTRE kHAKHRIPARA GOVINDPUR : खखड़ीपाड़ा गोविंदपुर में तीरंदाजी सेंटर शुरू
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के सीएसआर कार्यक्रम के तहत खखड़ीपाड़ा गोविंद में नये तीरंदाजी सेंटर की शुरुआत की गयी है.
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के सीएसआर कार्यक्रम के तहत खखड़ीपाड़ा गोविंद में नये तीरंदाजी सेंटर की शुरुआत की गयी है. सुनील तिवारी (हेड टाटा मोटर जमशेदपुर प्लांट), प्रणव कुमार (हेड एचरआर), सौमिक रॉय (जेनरल मैनेजर), एलेन जोसफ (डीजीएम सीएसआर) ने शनिवार को संयुक्त रूप से सेंटर का उद्घाटन किया. मौके पर सुनील तिवारी ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेंटर में फिलहाल 15 बालिकाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी. भविष्य में लड़कों के लिए भी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी. ट्रेनिंग सेंटर से संबंधित सभी खर्च टाटा मोटर्स सीएसआर उठायेगा. टाटा मोटर्स द्वारा तीरंदाजों को इंडियन राउंड का धनुष सेट, लोअर एवं टी-शर्ट दिया जायेगा. कोचिंग के लिए कोच की भी व्यवस्था की गयी है. मौके पर अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह, मनीष सिंह, कोच प्रभाकर कुमार, तीरंदाज रोशनी सिंह, आशीष सिंह,अंजू नायक, प्रिया माहली व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
