Annual Sports day of loyola school telco concluded : पैंथर हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, टेल्को की नौवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्कूल प्रांगण में किया गया

By NESAR AHAMAD | November 24, 2025 8:35 PM

जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, टेल्को की नौवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्कूल प्रांगण में किया गया. प्रतियोगिता में पैंथर हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. जैगुआर हाउस उपविजेता व चीता हाउस तीसरे स्थान पर रहा. पैंथर हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब दिया गया. लेपर्ड हाउस बसे अनुशासित हाउस का खिताब जीता. अंडर-12 आयु वर्ग में शानू मुर्मू, अंडर-14 में अनिकेत, अंडर-16 में सिद्धार्थ व अंडर-18 में शुभांकर कुमार को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फादर माइकल राज (एसजे रेक्टर लोयोला), प्राचार्या चरनजीत ओहसन एवं प्रशासक फादर जेरी एवं स्कूल मार्गदर्शक फादर पायस, लोयोला स्कूल जमशेदपुर प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडिस , सीनियर कॉर्डिनेटर रेशमा रोड्रिग्स, जूनियर कॉर्डिनेटर जीनत मारिया सुंडी व मॉडिर्रेटर कोलीन भी उपस्थित रहीं. कक्षा 3 एवं 4 के विद्यार्थियों ने अद्भुत कराटे ड्रिल प्रस्तुत की. कक्षा 5 और 6 के विद्यार्थियों ने योग आसनों पर आधारित शानदार ड्रिल प्रस्तुत करते हुए सबों का मनमोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है