Amit singh memorial t20 cricket tournament: जमशेदपुर सुपर किंग्स व बिरसा एकेडमी की टीमें जीतीं

कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट मैदान में चल रही द्वितीय अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले गये.

By NESAR AHAMAD | May 31, 2025 8:26 PM

जमशेदपुर. कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट मैदान में चल रही द्वितीय अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जमशेदपुर सुपर किंग्स की टीम ने जेसीए गम्हरिया को तीन विकेट से हराया. इस मैच में जेसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 222 रन बनाए. आदित्य प्रताप सिंह ने 94 रनों की पारी खेली. जवाब में जमशेदपुर सुपर किंग्स की टीम 16.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाकर मैच जीत लिया. आशीष पूर्ति ने 46 व विग्नेष ने 44 रन बनाए. आदित्य प्रताप सिंह ने दो विकेट भी लिये. आदित्य प्रताप प्लेयर ऑफ द मैच रहे. एक दूसरे मैच में बिरसा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने क्रिकेट एकेडमी जमशेदपुर को सात विकेट से हराया. इस मैच में हिमांशु (16/2) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है