Amit singh memorial t20 cricket: जेसीए कदमा को हराकर अर्बन ब्लूज क्वार्टर फाइनल में

कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर मैदान आयोजित अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गये.

By NESAR AHAMAD | June 12, 2025 8:18 PM

जमशेदपुर. कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर मैदान आयोजित अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में सूरज ब्लास्टर की टीम ने लियो क्रिकेट एकेडमी को 17 रन से हराया. इस मैच में विक्रम (83 रन) प्लेयर ऑफ द मैच बने. एक दूसरे रोमांचक मैच में अर्बन ब्लूज की टीम ने जेसीए कदमा को 1 रन से मात दी. जीत के साथ अर्बन ब्लूज क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. अर्बन ब्लूज के ओम राज गुप्ता (71) प्लेयर ऑफ द मैच रहे. क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुक्रवार से शुरू होगा. 13 जून को पहले क्वार्टर फाइनल में जेसीए कदमा व कपीएफ एकादश की टीम आमने-सामने होगी. 14 जून को दलमा क्रिकेट एकेडमी का सामना अर्बन ब्लूज से होगा. 15 जून को जेएसआर सुपर किंग्स व जोरबा दा बुद्धा की टीम आमने-सामने होगी. 16 जून को बिरसा एकेडमी और शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच होगा. ये सभी मुकाबले दोपहर साढ़े 12 बजे से खेले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है