Jamshedpur News : कोल्हान में छह हाथियों के इलाज में अंबानी के वनतारा की टीम ने की मदद

Jamshedpur News : कोल्हान क्षेत्र में घायल हाथियों के उपचार में अनंत अंबानी के नेतृत्व में काम कर रही वनतारा की टीम मदद कर रही है.

By RAJESH SINGH | December 9, 2025 1:04 AM

समय पर मिले इलाज से चांडिल के दो घायल हाथी अब लगभग स्वस्थ होने की स्थिति में

Jamshedpur News :

कोल्हान क्षेत्र में घायल हाथियों के उपचार में अनंत अंबानी के नेतृत्व में काम कर रही वनतारा की टीम मदद कर रही है. अब तक दलमा और आसपास के इलाकों समेत पूरे कोल्हान में छह हाथियों का उपचार वनतारा की मदद से किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में आइईडी ब्लास्ट में घायल हाथियों का मामला हो या चांडिल क्षेत्र में हुई घटनाएं, हर बार वनतारा की विशेषज्ञ टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग के साथ मिलकर उपचार किया. हालांकि सारंडा के चार हाथियों को बचाया नहीं जा सका, लेकिन समय पर मिले इलाज से चांडिल के दो घायल हाथी अब लगभग स्वस्थ होने की स्थिति में हैं. वनतारा, भारत का पहला प्राणी बचाव और पुनर्वास केंद्र है, जो गुजरात के जामनगर रिफाइनरी के ग्रीन बेल्ट में 3000 एकड़ क्षेत्र में फैला है. इसकी विशेषज्ञ टीम देशभर में जाकर जरूरत पड़ने पर सरकार की सहायता करती है. सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर के डीएफओ शबा आलम अंसारी ने बताया कि वनतारा की टीम की हमलोग मदद ले रहे हैं, जो बेहद प्रभावी साबित हो रही है. इसके अच्छे परिणाम सामने आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है