Jamshedpur News : आलोक बिष्टुपुर, संजय गोलमुरी, प्रवेशचंद्र कदमा और मधुसूदन बने सोनारी थाना प्रभारी

एसएसपी पीयूष पांडेय ने बुधवार की रात जिला के कई थाना प्रभारियों का तबादला किया है. जिसके तहत कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दूबे को बिष्टुपुर थाना प्रभारी बनाया गया है.

By RAJESH SINGH | September 12, 2025 12:49 AM

Jamshedpur News :

एसएसपी पीयूष पांडेय ने बुधवार की रात जिला के कई थाना प्रभारियों का तबादला किया है. जिसके तहत कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दूबे को बिष्टुपुर थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि संजय सुमन को गोलमुरी, प्रवेशचंद्र सिन्हा को कदमा और मधुसूदन डे को सोनारी थाना प्रभारी बनाया गया है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर को मुसाबनी सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. जबकि सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद और गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार को साइबर थाना में स्थानांतरण किया गया है. साइबर थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर हरिओम करमाली को मानगो यातायात प्रभारी बनाया गया, जबकि मुसाबनी सर्किल इंस्पेक्टर संजय जनक मूर्ति को जुगसलाई यातायात प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा कदमा थाना में पदस्थापित एसआई अंकु कुमार को गालूडीह थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि पुलिस केंद्र में पदस्थापित पवन कुमार को धालभूमगढ़, मानगो थाना में पदस्थापित अभिषेक कुमार को बरसोल थाना प्रभारी, बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित एसआई कुमार सुमित यादव को गुड़ाबांधा और एमजीएम थाना में पदस्थापित पंचम तिग्गा को डुमरिया थाना प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं, डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा को एमजीएम थाना, गुड़ाबांंदा थाना प्रभारी राजीव कुमार को गोलमुरी पुलिस केंद्र, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा को कदमा थाना, गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को बिष्टुपुर थाना, बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार को मानगो थाना में स्थानांतरण किया गया है. इसके अलावा महिला थाना प्रभारी मंजूश्री कुंकल को घाटशिला महिला थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि जुगसलाई थाना में पदस्थापित रुपा पाल को साकची महिला थाना प्रभारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है