Jamshedpur News : मानगो थाना में तोड़फोड़ करने वाले सभी आरोपियों को मिली जमानत

Jamshedpur News : मानगो थाना परिसर में मारपीट कर सामानों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गयी.

By RAJESH SINGH | December 24, 2025 1:02 AM

Jamshedpur News :

मानगो थाना परिसर में मारपीट कर सामानों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गयी. सोमवार को एडीजे 6 की अदालत ने तीन आरोपी असलम सईद खान, साद सईद खान और अबजर अकिल खान की जमानत मंजूर कर ली. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अजय राठौर ने पैरवी की. इससे पूर्व गत 18 दिसंबर को चार आरोपी इम्तियाज अहमद, श्यान अहमद, मो. शहनवाज हुसैन और युनूस हुसैन को प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ तिग्गा की अदालत से जमानत मिली थी. पुलिस ने सातों आरोपियों को गत 15 दिसंबर को गिरफ्तार कर 16 दिसंबर को जेल भेजी थी. मालूम हो कि गत 15 दिसंबर को मानगो स्थित दया अस्पताल और सिम्स अस्पताल के संचालकों के बीच चल रहे विवाद के बीच मारपीट की घटना घटी थी. मारपीट के बाद दोनों पक्ष मानगो थाना पहुंचे थे. थाना के सिरिस्ता में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में थाना के सिरिस्ता में रखे टेबुल, कुर्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है