Jamshedpur News : इन मांगों को लेकर 19 को डीसी से मिलेगा ऑल झारखंड साउंड एंड लाइट कमेटी

Jamshedpur News : सोनारी राम मंदिर प्रांगण में ऑल झारखंड साउंड एंड लाइट कमेटी की एक बैठक अध्यक्ष दिनेश साह की अध्यक्षता में हुई.

By RAJESH SINGH | September 10, 2025 8:16 PM

Jamshedpur News :

सोनारी राम मंदिर प्रांगण में ऑल झारखंड साउंड एंड लाइट कमेटी की एक बैठक अध्यक्ष दिनेश साह की अध्यक्षता में हुई. इसमें शहर के विभिन्न जगहों से करीब 65 संचालक शामिल हुए. मौके दिनेश साह ने कहा कि 19 सितंबर को कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मिलेगा. दिनेश ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान हमेशा जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया जाता है कि पूजा पंडाल व विसर्जन जुलूस के समय अश्लील गानों को नहीं बजायेंगे. साथ ही पूजा के दौरान बिजली की चोरी रोकने के निर्देश दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि साउंड एंड लाइट कारोबार से जुड़े लोगों का मकसद अश्लील गानों को बजाना व बिजली चोरी करना बिल्कुल नहीं होता है. लेकिन कई जगहों पर उनसे ऐसा करवाया जाता है. इसलिए जिला प्रशासन से आग्रह है कि पहले ही इतना जागरुकता अभियान चला दिया जाये, कि लोग इससे परहेज करें. बैठक में जितेंद्र शर्मा, संजीव मंडल, अमित, फिरोज खान, सुभाष, बबलू, सूरज यादव, चंदन दास, बंधन उरांव, जुगल, दीपक, सन्नी, विकास, मंगल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है