Aiff u17 youth league jfc: प्लेऑफ में आज जेएफसी यूथ टीम की भिड़ंत मुंबई से आज

जमशेदपुर. जमशेदपुर यूथ टीम और मुंबई सिटी एफसी के बीच शुक्रवार को गुवाहाटी में एआइएफएफ एलीट यूथ लीग का प्लेऑफ मैच खेला जायेगा.

By NESAR AHAMAD | April 24, 2025 8:26 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर यूथ टीम और मुंबई सिटी एफसी के बीच शुक्रवार को गुवाहाटी में एआइएफएफ एलीट यूथ लीग का प्लेऑफ मैच खेला जायेगा. ग्रुप-डी के इस मुकाबले को जीतकर जेएफसी की टीम फाइनल राउंड में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी. जेएफसी को मुंबई सिटी एफसी से सर्तक रहने की जरूरत है. मुंबई की टीम अपने ग्रुप चरण में एक मजबूत रिकॉर्ड के साथ प्लेऑफ में पहुंची है. मैच से पूर्व जेएफसी के मुख्य कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने कहा कि हमारी टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमें संयम व गेम प्लान के साथ खेलना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है