Aiff u17 youth league jfc: फुटबॉल फॉर चेंज एकेडमी ने जमशेदपुर को बराबरी पर रोका
जेएफसी अंडर-17 व फुटबॉल फॉर चेंज के बीच खेला गया एआइएफएफ एलीट लीग का मैच ड्रॉ रहा.
जमशेदपुर. फुटबॉल फॉर चेंज एकेडमी की टीम ने गुवाहाटी में खेले गये एआइएफएफ अंडर-17 एलीट लीग के प्लेऑफ ग्रुप-डी के एक मैच में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को 2-2 गोल की बराबरी पर रोक दिया. मैच पहला हाफ पूरी तरह से जेएफसी के नाम रहा. मैच के 13वें मिनट में ही जमशेदपुर की टीम ने गोपाल मुंडा के गोल की बदौलत पहली बढ़त हासिल कर ली. हाफ टाइम से ठीक पहले (45 1मिनट) एल्विन खैरीम ने गोल दागकर जमशेदपुर की बढ़त दोगुनी कर दी. मैच के दूसरे हाफ में फुटबॉल फॉर चेंज की टीम बेहद आक्रामक अंदाज में मैदान पर उतरी. 56वें मिनट में किशोर तिवारी ने गोल दागकर फुटबॉल फॉर चेंज एकेडमी की मुकाबले में वापसी करायी. मैच खत्म होने से ठीक पहले (88वें मिनट) थैंगबोइमंग ने लेफ्ट साइड से मिले पास को गोल में बदलकर फुटबॉल फॉर चेंज एकेडमी को मुकाबले बराबरी दिला दी. और जेएफसी को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया. जेएफसी की टीम चार अंकों के साथ ग्रुप डी अंक तालिका में शीर्ष पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
