aiff u15 youth league at jrd : जेएफसी अंडर-15 टीम जूनियर लीग से बाहर
जमशेदपुर. मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की अंडर-15 टीम एआइएफएफ अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग से बाहर हो गयी है.
जमशेदपुर. मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की अंडर-15 टीम एआइएफएफ अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग से बाहर हो गयी है. बुधवार को कदमा स्थित फ्लैट लेट मैदान में खेले गये फाइनल राउंड के ग्रुप-सी मैच में पंजाब एफसी की टीम ने जमशेदपुर को 3-0 से मात दी. हार के साथ जेएफसी की टीम ग्रुप-सी में तीसरे स्थान पर रही और क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी. वहीं, जीत हासिल करने वाली पंजाब एफसी की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले 22 मई से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. क्वार्टर फाइनल का फिक्सचर दिनांक मैच 22 मई बेंगलुरु एफसी बनाम मोहन बागान 22 मई मुंबई सिटी एफसी बनाम ईस्ट बंगाल 23 मई मिनर्वा अकादमी बनाम किकस्टार्ट एफसी 23 मई पीएफसी केरल बनाम पंजाब एफसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
