Aiff u15 junior legaue final: एआइएफएफ जूनियर फुटबॉल लीग का फाइनल आज जेआरडी में

मिनर्वा अकादमी एफसी और पंजाब एफसी की बीच एआइएफएफ अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग का फाइनल मैच खेला जायेगा.

By NESAR AHAMAD | May 27, 2025 8:47 PM

जमशेदपुर. मिनर्वा अकादमी एफसी और पंजाब एफसी की बीच एआइएफएफ अंडर-15 जूनियर फुटबॉल लीग का फाइनल मैच खेला जायेगा. यह मैच बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. सेमीफाइनल में मिनर्वा ने बेंगलुरु को हराकर यहां पहुंची है. वहीं, पंजाब एफसी की टीम ने ईस्ट बंगाल को सेमीफाइनल मैच में मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है. इस लीग में पूरे भारत की शीर्ष फुटबॉल क्लब की जूनियर टीमों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है