aiff d liecence course at tfa : सात दिवसीय एआइएफएफ डी लाइसेंस कोर्स संपन्न

टीएफए में आयोजित एआइएफएफ डी लाइसेंस कोर्स शनिवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | July 26, 2025 11:14 PM

जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब व झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) डी लाइसेंस कोच शनिवार को संपन्न हो गया. इस सात दिवसीय कोर्स में 24 कोचों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के जेनरल मैनेजर प्रशांत गोड़बोले बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कोर्स में इंस्ट्रक्टर की भूमिका जेएफसी ग्रास रूट के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने निभायी. कोर्स में में नीरज करुआ, संजय मुर्मू, शशिकांत बोइपाई, लक्की कुमार, विक्रम किस्कू, सुनील सोरेन, नीरज कुमार गुड़िया, कार्तिक मुखी, सुमन मांझी, सुधीर हेंब्रम, मो अयान, किशन बेसरा, फरहान खान, अनिश, इवान, विशाल सोना, रवींद्रनाथ, शेख सुजान, मो सुलेमान, हिमांशु बालमुचू, जगदीश महतो, झंटू सिंह, विजय हेंब्रम व पुकलू भूमिज ने शिरकत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है