AIFF Child Protection

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एआइएफएफ) की ओर से कोचों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल संरक्षण और सुरक्षा कोर्स का ऑनलाइन आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | August 23, 2025 10:10 PM

जमशेदपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एआइएफएफ) की ओर से कोचों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल संरक्षण और सुरक्षा कोर्स का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के कुल 35 ग्रासरूट कोच शामिल हुए. साथ ही उन्होंने इस कोर्स को पूरा भी किया. एआइएफएफ की ओर से कोर्स पूरा करने वाले कोचों को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र भी दिया गया. इस ऑनलाइन कोर्स में कोचों को फुटबॉल से जुड़े बच्चों के लिए सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण बनाने की ट्रेनिंग दी गयी. जेएफसी ग्रासरूट के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने बताया कि जमशेदपुर एफसी युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा वातारण तैयार कर रहा है. जहां, बच्चे खुलकर पॉजिटिव माइंड सेट के साथ फुटबॉल खेल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है