Jamshedpur news. 30 को परसुडीह से निकाली जा रही है सरहुल यात्रा को प्रशासन रद्द करे

केंद्रीय सरहुल पूजा समिति का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिलकर जताया विरोध

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 25, 2025 6:14 PM

Jamshedpur news.

केंद्रीय सरहुल पूजा समिति पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर मुंडा समाज सोपोडेरा के नाम से शोभायात्रा निकाले जाने का विरोध किया. उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि इसे रद्द किया जाये. केंद्रीय सरहुल पूजा समिति द्वारा प्रकृति का महापर्व सरहुल पूजा का आयोजन एक अप्रैल को किया जायेगा. समिति के सदस्यों ने कहा कि आदिवासी एवं मूलवासी एकता को भंग करने के उद्देश्य से मुंडा समाज सोपोडेरा के नाम से अपने निजी स्वार्थ एवं राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से राम सिंह मुंडा द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित करके दिनांक 30 मार्च को सरहुल शोभायात्रा निकालने की योजना बनायी है. आदिवासी एवं मूलवासी समुदाय के लोग इसका पुरजोर विरोध करता है. उनकी शोभायात्रा से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन एक के बजाय 30 मार्च को यात्रा निकाल कर वे समाज को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से किशोर लकड़ा, नंदलाल पातर, राजश्री नाग, राकेश उरांव, राजेश कांडयोंग, जयनारायण मुंडा, गोमिया सुंडी, बुधराम खालको, बबलू खालको, मनीष बांद्रा, चेतन लियांगी लाल मोहन जामुदा, राजन कुजूर, शंभू मुखी डुंगरी, प्रेम आनंद सामद, निकिता सोय बिरुली समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है