Adivasi association sitaramdera boxing centre :आदिवासी एसोसिएशन में बॉक्सिंग सेंटर की नयी कमेटी गठित

जमशेदपुर. आदिवासी एसोसिएशन, सितारामडेरा में बॉक्सिंग सेंटर की नयी कमेटी गठित कर ली गयी है.

By NESAR AHAMAD | August 24, 2025 11:02 PM

जमशेदपुर. आदिवासी एसोसिएशन, सितारामडेरा में बॉक्सिंग सेंटर की नयी कमेटी गठित कर ली गयी है. रविवार को पूर्वी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण टुडू (पूर्व विधायक) की निगारी में इस नयी कमेटी का विस्तार हुआ. मौके पर एक प्रदर्शन बॉक्सिंग मैच का भी आयोजन हुआ. आदिवासी एसोसिएशन बॉक्सिंट सेंटर की नयी कमेटी में राजकुमार बानरा (अध्यक्ष), कार्तिक महतो (सचिव), डॉ रवींद्रनाथ मुर्मू (संयुक्त सचिव), सीए लकड़ा (कोषाध्यक्ष), प्रेम आनंद, भगवान, सोना भट्टाचार्य, ठाकुर सिंह कालुंडिया (उपाध्यक्ष), विपुल कुमार, मंगल पाल, जटा शंकर पांडे (सहायक सचिव), सुखलाल सोय, बीके जेना (सलाहकार), मुकेश कुमार, विमल कर (कमेटी मेंबर) शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है