Adhiraj Mitra Felicitated : अधिराज को जिला शतरंज संघ ने किया सम्मानित
शहर के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ी अधिराज मित्रा को पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से बुधवार को सम्मानित किया गया
जमशेदपुर. शहर के उभरते हुए शतरंज खिलाड़ी अधिराज मित्रा को पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से बुधवार को सम्मानित किया गया. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सम्मान समारोह में अधिराज को जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुल चौधरी ने प्रशस्ति पत्र व सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर एनके तिवारी, जयंत कुमार भुइंया, अवतार सिंह, चंदन कुमार प्रसाद, पी शर्मा, एके सिंह, शशांक शेखर व अधिराज मित्रा के माता-पिता मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित कॉमनवेल्थ शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में अधिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदक हासिल करने वाले झारखंड के पहले खिलाड़ी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
