Jamshedpur News : सीतारामडेरा : युवती के अपहरण का आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार

Jamshedpur News : सीतारामडेरा से युवती के अपहरण के आरोपी भुइयांडीह कल्याणनगर सी ब्लॉक निवासी संजय पूर्ति को पुलिस ने चार साल बाद बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया.

By RAJESH SINGH | August 8, 2025 1:04 AM

Jamshedpur News :

सीतारामडेरा से युवती के अपहरण के आरोपी भुइयांडीह कल्याणनगर सी ब्लॉक निवासी संजय पूर्ति को पुलिस ने चार साल बाद बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. सीतारामडेरा थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने संजय पूर्ति को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार संजय पूर्ति के खिलाफ वर्ष 2021 में युवती को बहला-फुसला कर अपहरण करने का केस किया गया था. केस होने के बाद से वह ओडिशा में छिपकर रह रहा था. बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संजय पूर्ति को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है