Jamshedpur News : टेल्को स्टेडियम के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान गिरकर घायल हुआ युवक

Jamshedpur News : टेल्को थानांतर्गत सुमंत मुलग्वंकर स्टेडियम के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक युवक गिरकर जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

By RAJESH SINGH | November 24, 2025 1:26 AM

लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेरा, खूब हुआ हंगामा

पुलिस के चेकिंग के तरीका का लोगों ने किया विरोध

Jamshedpur News :

टेल्को थानांतर्गत सुमंत मुलग्वंकर स्टेडियम के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक युवक गिरकर जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने पुलिस के चेकिंग के तरीके पर सवाल उठाते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को घेर लिया. घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लोगों ने जाने नहीं दिया. बाद में काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए.घटना रविवार सुबह करीब 11:30 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टेल्को स्टेडियम के पास यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. उस दौरान यातायात एक कार चालक सीट बेल्ट लगाये बगैर ही गाड़ी चला रहा था. जब पुलिस ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया, तो वह गाड़ी तेज कर पुलिस से बचकर भागने लगा. इसी दौरान सामने से आ रहे एक बाइक चालक की बाइक भी स्किड कर गिर गयी, जिससे कार और बाइक में हल्की टक्कर भी हो गयी. घटना के बाद मौके पर मौजूद रूनू यादव नामक व्यक्ति ने कार चालक को पकड़ लिया. कार चालक ने बताया कि पुलिस अचानक से दौड़ कर उनके सामने आ गयी. जिससे वह घबरा गया. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार युवक भी बगैर हेलमेट का गाड़ी चला रहा था. चेकिंग को देख कर वह खुद ही बाइक को मोड़ कर वापस जाने का प्रयास किया. इसी दौरान वह गिर गया. दुर्घटना में बाइक सवार को हल्की चोट लगी है. उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. बाइक सवार ने गोलमुरी पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उसने खुद गिरने की बात लिखी है.

वर्जन…

चेकिंग के दौरान दुर्घटना कैसे हुई, किसकी गलती से हुई, यह जांच का विषय है. लेकिन आम लोगों ने चेकिंग के तरीके को गलत बताया है. उस संबंध में सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक कर गाइडलाइन जारी की जायेगी, ताकि वाहन चेकिंग सही तरीके से हो सके.

श्रीनीरज , ट्रैफिक डीएसपी, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है