Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में एक कैदी वार्ड और रेलवे स्टेशन में कोर्ट हाजत का होगा निर्माण
Jamshedpur News : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिले के कारा परिसरों की समग्र सुरक्षा व्यवस्था एवं व्यवस्थागत आवश्यकताओं की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी.
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कारा सुरक्षा से संबंधित बैठक, एसएसपी भी रहे मौजूद
Jamshedpur News :
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिले के कारा परिसरों की समग्र सुरक्षा व्यवस्था एवं व्यवस्थागत आवश्यकताओं की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. बैठक में घाघीडीह केंद्रीय कारा, साकची कारा और घाटशिला उपकारा में वर्तमान सुरक्षा स्थिति, बुनियादी सुविधाएं, संसाधनों की उपलब्धता एवं संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. जेल परिसरों के भीतर मौजूद कैदियों के सेल, अस्पताल, वॉच टावर, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या चूक न हो. उपायुक्त ने कहा कि जेलों की सुरक्षा संवेदनशील विषय है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो. सुरक्षा ऑडिट के तहत कारा, उपकारा, बाल सुधार गृह, अस्पतालों के कैदी वार्ड और कोर्ट हाजत जैसे सभी संबंधित स्थलों का नियमित औचक निरीक्षण किया जाये. साथ ही इन सभी स्थलों पर सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच व अनुपालन हो. एमजीएम अस्पताल में एक कैदी वार्ड के लिए यथाशीघ्र स्थल चिह्नित करने तथा टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोर्ट हाजत के लिए पहल करने का निर्देश दिये. सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, वॉच टावरों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती, पुलिस पेट्रोलिंग में वृद्धि और जेल परिसर में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग को अपनी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से समझते हुए समन्वय के साथ कार्य करना होगा, जिससे कारा प्रबंधन अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और अनुशासित बन सके. बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला अजीत कुजूर, डीएसपी मुख्यालय भोला प्रसाद, जेल उपाधीक्षक समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
