Jamshedpur News : जमशेदपुर-रांची मार्ग की कांची नदी पर बनेगा नया पुल, एग्रीमेंट प्रक्रिया पूरी
Jamshedpur News : विधायक पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर-रांची मार्ग पर स्थित कांची नदी पर नये पुल के निर्माण के संबंध में सरकार से सदन में सवाल किया.
विधायक पूर्णिमा साहू ने सरकार से सदन में किया था सवाल, मिली विस्तृत जानकारी
Jamshedpur News :
विधायक पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर-रांची मार्ग पर स्थित कांची नदी पर नये पुल के निर्माण के संबंध में सरकार से सदन में सवाल किया. इसके जवाब में सरकार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कांची नदी पर नया पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है. पथ के चौड़ीकरण के दौरान कांची नदी पर पुराने पुल के बाएं हिस्से में नया पुल बनाया जा रहा है. वर्तमान में, पुराने पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात का संचालन नये पुल के माध्यम से किया जा रहा है. पुराने पुल की जगह पर नये पुल के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर एग्रीमेंट साइन किया जा चुका है. फिलहाल, मिट्टी की अन्वेषण प्रक्रिया जारी है. विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी और यात्रा आसान हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
