Jamshedpur News : स्टेशन के पास चलती टेंपो में लगी आग, सीएनजी सिलेंडर फटा, बाल-बाल बचे यात्री

Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन के बाहर मेन रोड पर पिछले तीन दिनों में दो आगजनी की घटना हुई. शनिवार को एक कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी थी.

By RAJESH SINGH | November 25, 2025 12:23 AM

थोड़ी देर के लिए जाम की बनी स्थिति, पुलिस ने कराया खाली

Jamshedpur News :

टाटानगर स्टेशन के बाहर मेन रोड पर पिछले तीन दिनों में दो आगजनी की घटना हुई. शनिवार को एक कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी थी. वहीं सोमवार की सुबह स्टेशन मेन गेट के पास एक चलती सीएनजी टेंपो में अचानक आग लग गयी. आग लगने के साथ ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उसके बाद अचानक से सीएनजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. धमाकों की आवाज से आसपास के लोग डर गये. हालांकि आगजनी और ब्लास्ट में कोई जख्मी नहीं हुआ. थोड़ी ही देर में टेंपो पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. इस दौरान थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी. सूचना मिलने के साथ ही आरपीएफ और बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खाली कराया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कीताडीह निवासी पवन राय टेंपो चला रहा था. वह स्टेशन से यात्री को टेंपो में बैठा कर निकला ही था कि 50 मीटर जाने के बाद टेंपो के नीचे शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने लगी. यात्रियों ने इसकी जानकारी पवन को दी. उसके बाद पवन ने टेंपो रोका और सभी यात्रियों को फौरन ही टेंपो से नीचे उतारा और सभी को अपनी टेंपो से दूर लेकर चले गये. देखते ही देखते आग पूरी टेंपो में फैल गयी. इसी दौरान टेपाें में मौजूद सीएनजी सिलेंडर में दो बार ब्लास्ट भी हुआ. सूचना मिलने के साथ ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है