Jamshedpur News : बारिश में कच्चा मकान ढहा, पूर्णिमा मलिक व कुणाल षाड़ंगी पीड़ित परिवार से मिले

Jamshedpur News : परसुडीह क्षेत्र के झारखंड नगर बस्ती में लगातार हो रही बारिश की वजह से कच्चा मकान ढह गया है.

By RAJESH SINGH | July 17, 2025 1:48 AM

Jamshedpur News :

परसुडीह क्षेत्र के झारखंड नगर बस्ती में लगातार हो रही बारिश की वजह से कच्चा मकान ढह गया है. सूचना मिलने के बाद बुधवार को जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक व झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और उनकी समस्याओं सुना. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से उन्हें उचित मदद दिलायी जायेगी. इस अवसर पर झामुमो नेता मानिक मलिक, मिलन मजूमदार, आलोक दे, गौरव घोष, कशिश साहू, कृष्णा पात्रो, चिंतामणि पात्रो, राजा पात्रो समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है