Jamshedpur News : बैंक की महिला कर्मचारी साइबर ठगों को देती थी ग्राहकों का पिन, कई खातों से हो गयी लाखों की निकासी
Jamshedpur News : बिष्टुपुर स्थित इंडियन बैंक की एक महिला कर्मचारी द्वारा खाताधारकों का पिन साइबर गिरोह को देने का मामला प्रकाश में आया है.
बैंक द्वारा करायी गयी जांच में सच्चाई का चला पता
बैंक मैनेजर के बयान पर साइबर थाना में केस दर्ज
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर स्थित इंडियन बैंक की एक महिला कर्मचारी द्वारा खाताधारकों का पिन साइबर गिरोह को देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में इंडियन बैंक की शाखा मैनेजर अल्का कुमारी ने साइबर थाना में आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया आसंगी निवासी महिला कर्मचारी आशा कुमारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में अल्का कुमारी ने बताया कि आशा कुमारी बैंक में ग्राहकों का खाता खोलने का काम करती थी. आशा कुमारी आईजीएसएसएल कंपनी के तहत बैंक में कार्यरत थी. आईजीएसएसएल एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. बताया गया कि आशा कुमारी ने पहले बैंककर्मियों और ग्राहकों का भरोसा जीता, फिर ग्राहकों के खाता के लिए बैंक द्वारा जारी किये गये पिन नंबर को टैब के माध्यम से शेयर करने लगी. ग्राहकों की शिकायत पर बैंक द्वारा जांच करायी गयी, जिसमें सच्चाई का पता चला.इन ग्राहकों के खातों से हो गयी अवैध निकासी
जानकारी मिली कि आशा कुमारी द्वारा देवघर में एक साथी को ग्राहकों का पिन शेयर किया जाता था. आशा कुमारी ने सितंबर माह में छह ग्राहकों का पिन शेयर किया था. जिनमें से बोस्को बी मोसाहरी के खाते से 60 हजार रुपये, मुर्गन मुनियन के खाते से 50 हजार रुपये, खिरोधर प्रसाद पांडेय के खाते से 35 हजार, जगन्नाथ पल्लौर के खाते से 32 हजार रुपये, मो. अली के खाते से 5.50 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. इसके अलावा सजदा बेगम के खाता का भी पिन शेयर किया गया था.निलंबित कर्मी के आईडी का भी इस्तेमाल करती थी आशा
ग्राहकों का पिन शेयर करने के मामले में पहले भी बैंक द्वारा दो कर्मचारी को निलंबित किया गया था. जांच में यह भी पता चला कि आशा कुमारी द्वारा निलंबित किये गये दोनों कर्मचारियों के आईडी का भी इस्तेमाल किया गया था. आशा कुमारी ने गत 6 से 11 सितंबर के बीच खाता का पिन शेयर किया था. बैंक मैनेजर के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. साइबर थाना की पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
