Jamshedpur News : टाटा पावर में 9 ज्वाइंट वर्किंग कमेटियों गठित

Jamshedpur News : टाटा पावर प्रबंधन और नवनिर्वाचित टाटा पावर एम्प्लॉइज यूनियन के सदस्यों के बीच गुरुवार को गोलमुरी क्लब में परिचयात्मक बैठक हुई.

By RAJESH SINGH | September 12, 2025 12:54 AM

गोलमुरी क्लब में प्रबंधन और यूनियन के बीच पहली परिचयात्मक बैठक

Jamshedpur News :

टाटा पावर प्रबंधन और नवनिर्वाचित टाटा पावर एम्प्लॉइज यूनियन के सदस्यों के बीच गुरुवार को गोलमुरी क्लब में परिचयात्मक बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य प्रबंधन और यूनियन के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग सुनिश्चित करना था. यूनियन का चुनाव 26 जुलाई, 2025 को हुआ था, जिसके बाद यह बैठक थी. बैठक के दौरान, यूनियन के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपना परिचय दिया. जिसके बाद यूनियन और प्रबंधन के बीच 9 ज्वाइंट वर्किंग कमेटियों के गठन का किया गया.

इन कमेटियों का लक्ष्य विभिन्न मुद्दों पर मिलकर काम करना और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना है. बैठक में टाटा पावर प्रबंधन की ओर से बासुदेव हांसदा (सीइओ आइइएल और चीफ जमशेदपुर ऑपरेशंस), मनीष तिवारी (हेड बिजनेस एचआर, जोजोबेड़ा), और शुभोजित घोष (लीड एसोसिएट बिजनेस एचआर) मौजूद थे. वहीं, टाटा पावर एम्प्लॉइज यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष पंकज रॉय, महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.

गठित कमेटी एक नजर में

स्टेक होल्डर डिवीजन टीम, ज्वाइंट डिपार्टमेंटल फोरम, स्पोर्ट्स कमेटी, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति, सुझाव पुरस्कार समिति, अमेनिटी कमेटी, कल्चरल कमेटी व आहार समिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है