Jamshedpur News : 4 साल से ऊपर के 70 केस लंबित, डीआइजी ने 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम
Jamshedpur News : जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में करीब 70 केस चार साल से लंबित हैं. जिस पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश बुधवार को कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दिया.
कोल्हान डीआइजी ने एसएसपी, सिटी एसपी समेत डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ की बैठक
Jamshedpur News :
जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में करीब 70 केस चार साल से लंबित हैं. जिस पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश बुधवार को कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दिया. उन्होंने 15 दिनों के अंदर प्रगति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसके अलावा 60 विभागीय कार्रवाई के मामले लंबित हैं, जो सिपाही से इंस्पेक्टर स्तर तक के खिलाफ चल रही है. इसके अलावा कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है. डीआइजी ने जल्द से जल्द विभागीय कार्रवाई व जांच पूरा करने का निर्देश दिया है. डीआइजी ने जिले के एसएसपी पीयूष पांडेय, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी के साथ बैठक की. बैठक में लंबित कुर्की व वारंट का भी तामिला कराने का निर्देश दिया है.संगठित गिरोह के खिलाफ चल रही कार्रवाई
डीआइजी ने बताया कि जिला में संगठित गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जेल से छूटे शातिर अपराधियों पर नजर रखी जा रही है. कोल्हान में नक्सली पश्चिमी सिंहभूम में सक्रिय हैं. नक्सलियों के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों द्वारा आहूत बंद को लेकर सभी थाना प्रभारी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा चाईबासा लौट गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
