झारखंड में स्थापित हो परमाणु संयंत्र : सांसद

झारखंड में स्थापित हो परमाणु संयंत्र : सांसदजमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को झारखंड में लागू करने की मांग रखी है. सांसद ने शून्यकाल में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. कहा कि जादूगोड़ा में परमाणु ऊर्जा के लिए यूरेनियम का उत्खनन किया जाता है. जादूगोड़ा खान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:17 PM

झारखंड में स्थापित हो परमाणु संयंत्र : सांसदजमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को झारखंड में लागू करने की मांग रखी है. सांसद ने शून्यकाल में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. कहा कि जादूगोड़ा में परमाणु ऊर्जा के लिए यूरेनियम का उत्खनन किया जाता है. जादूगोड़ा खान, भाटिन, तुरामडीह, बागजाता, नरवा पहाड़ में उत्खनन होता आया है. लिहाजा, वहां सभी स्तर पर संभावनाएं बरकरार हैं.प्रधानमंत्री के विजन 2020 तक देश में 14600 मेगावाट परमाणु ऊर्जा पैदा करने के लक्ष्य को हासिल करने में झारखंड कामयाब रहेगा.