Jamshedpur News : जेएलकेएम के नाम पर अवैध वसूली में 6 नेता सस्पेंड

Jamshedpur News : जेएलकेएम के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत मिलने पर केंद्रीय महामंत्री सह कोल्हान कोषाध्यक्ष तपन महतो की ओर से छह नेताओं को सस्पेंड कर दिया गया है.

By RAJESH SINGH | May 21, 2025 1:09 AM

जांच कमेटी की रिपोर्ट में सही पाये गये आरोप

Jamshedpur News :

जेएलकेएम के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत मिलने पर केंद्रीय महामंत्री सह कोल्हान कोषाध्यक्ष तपन महतो की ओर से छह नेताओं को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी गयी है कि अगर छह माह के अंतराल में किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो पार्टी की ओर से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी अनुशंसा की जा सकती है. सस्पेंड होने वाले जेएलकेएम नेताओं में सागर महतो, विकास महतो, हेमंत महतो, दयासागर महतो, नंदलाल महतो और कालीराम महतो शामिल हैं. तपन महतो का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि पटमदा में पत्थर खदानों से पार्टी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. इसके बाद पार्टी की ओर से जांच कमेटी बनायी गयी थी. जांच में लगे आरोपों को सही पाया गया. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है