एनएच की आर्थिक नाकाबंदी करेगा झाविमो

जमशेदपुर: एनएच 33 की जजर्र हालत के विरोध में झाविमो 26 एवं 27 अक्तूबर को पारडीह से बहरागोड़ा तक हाइवे की 48 घंटे की आर्थिक नाकाबंदी करेगा. यह निर्णय काशीडीह स्थित कार्यालय में हुई झाविमो की बैठक में लिया गया. सांसद डॉ अजय कुमार, केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान, दुलाल भुइयां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 9:17 AM

जमशेदपुर: एनएच 33 की जजर्र हालत के विरोध में झाविमो 26 एवं 27 अक्तूबर को पारडीह से बहरागोड़ा तक हाइवे की 48 घंटे की आर्थिक नाकाबंदी करेगा. यह निर्णय काशीडीह स्थित कार्यालय में हुई झाविमो की बैठक में लिया गया. सांसद डॉ अजय कुमार, केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान, दुलाल भुइयां की उपस्थिति में उक्त निर्णय हुआ.

बैठक में कहा गया कि एनएच 33 की हालत अत्यंत जजर्र है. खराब सड़क के कारण सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. जिले के 1500 से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है.

72-72 घंटे तक जाम लग रहा है. नाकाबंदी से पूर्व रविवार को घाटशिला व जमशेदपुर के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में सूर्यकांत झा, बबुआ सिंह, खगेन महतो, चंचल गर्ग, किशोर यादव, रघुनंदन सिंह, अनुपम कुमार, सीएच राममूर्ति आदि थे.