53th junior nehru cup hockey tournament Ntha: एनटीएचए की टीम ने नेहरू कप में जीता रजत पदक

नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) की अंडर-17 टीम ने 53वीं जूनियर नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया.

By NESAR AHAMAD | December 9, 2025 10:44 PM

जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) की अंडर-17 टीम ने 53वीं जूनियर नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. नयी दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राउंड ग्लास, पंजाब की टीम ने एनटीएचए को 3-1 मात दी. एनटीएचए के कैडेट पतरस हस्सा को टूर्नामेंट का बेस्ट डिफेंडर घोषित किया गया. एनटीएचए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुरमीत सिंह राव ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. यह एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में हम अजेय रहते हुए फाइनल तक पहुंचे थे. वहीं, इससे पहले हम सब जूनियर नेहरू कप टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है