जेनरल अस्पताल के सारे बेड मरीजों से भरे

संवाददाता, किरीबुरूलौहांचल में पड़ रही भीषण गरमी व लू के कारण मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. सेल के किरीबुरू जेनरल अस्पताल का सारा बेड मरीजों से भरा पड़ा है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 7-8 मरीज लू से ग्रसित होकर आ रहे हैं. जबकि आउटडोर से सौ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:04 PM

संवाददाता, किरीबुरूलौहांचल में पड़ रही भीषण गरमी व लू के कारण मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. सेल के किरीबुरू जेनरल अस्पताल का सारा बेड मरीजों से भरा पड़ा है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 7-8 मरीज लू से ग्रसित होकर आ रहे हैं. जबकि आउटडोर से सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सेल अस्पताल पहले से ही चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व संसाधनों की समस्या से जूझ रहा है. ऐसी स्थिति में जेनरल वार्ड में भरती आम मरीजों के साथ टीबी के मरीजों को भरती किया जा रहा है. टीबी के मरीजों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड नहीं है. पहले था भी तो वह जर्जर हो चुका है. इसमें वर्षों से मरीजों को नहीं रखा जाता है.