Jamshedpur News : होम लोन के लिए 42 लाभुकों ने जमा किया आवेदन

Jamshedpur News : बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवंटित लाभुकों के लिए दो दिवसीय गृह ऋण कैंप का समापन बुधवार को बिष्टुपुर केनरा बैंक में हुआ.

By RAJESH SINGH | May 29, 2025 12:58 AM

केनरा बैंक में दो दिवसीय गृह ऋण कैंप का समापन

Jamshedpur News :

बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवंटित लाभुकों के लिए दो दिवसीय गृह ऋण कैंप का समापन बुधवार को बिष्टुपुर केनरा बैंक में हुआ. दो दिवसीय कैंप में 42 लाभुकों ने ऋण के लिए आवेदन फॉर्म जमा किया. वर्तमान में केनरा बैंक से सबसे ज्यादा गृह ऋण की स्वीकृत की गयी है. केनरा बैंक में अब तक 350 लाभुक आवेदन जमा कर चुके हैं. बैंक की ओर से अब तक सबसे ज्यादा 203 लाभुकों को ऋण की स्वीकृति दी गयी है. जबकि अन्य बैंक लोन देने में लाभुकों को सहयोग नहीं कर रहे हैं. जमशेदपुर अक्षेस और शहर के पांच बैंकों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को लोन देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. जिसमें केनरा बैंक के अलावा आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, यूनियन, पीएनबी बैंक शामिल है.

5366 आवास लॉटरी से आवंटित, 260 लाभुकों ने जमा की पूर्ण राशि

बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अब तक 5366 लाभुकों को लॉटरी से आवास आवंटित किया जा चुका है. लेकिन 260 लाभुकों ने ही आवास की पूर्ण राशि 4 लाख 31 हजार रुपये जमा की है. जबकि 228 लाभुकों ने लोन की दूसरी, 304 लाभुकों ने तीसरी किस्त और 735 लाभुक अभी तक केवल पहली किस्त की राशि जमा किये हैं. जबकि जमशेदपुर अक्षेस के पास प्रधानमंत्री आवास के लिए 452 नये लाभुकों ने आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है