41th Devbhumi gold cup jharkhand team: देवभूमि गोल्ड कप के लिए झारखंड की टीम घोषित
जमशेदपुर. देहरादून में 23 मई से 41वीं देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस प्रतियोगिता में झारखंड की टीम भी शिरकत करेगी.
जमशेदपुर. देहरादून में 23 मई से 41वीं देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस प्रतियोगिता में झारखंड की टीम भी शिरकत करेगी. इसके लिए झारखंड की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम में जमशेदपुर के विशेष दत्ता व अर्णव सिन्हा को शामिल किया गया है. टूर्नामेंट में देशभर की 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार पूल में बांटा गया है. पहली बार टूर्नामेंट कलर ड्रेस और वाइट बॉल के साथ खेला जाएगा. सभी मैच देहरादून में 50-50 ओवर के खेले जायेंगे. टीम में विशेष दत्ता, शिखर मोहन, अर्णव सिन्हा, राजनदीप सिंह (उप कप्तान), सत्य सेतु, अरविंद कुमार, पंकज कुमार, मो कौनैन कुरैशी, साहिल राज (कप्तान), शुभ शर्मा, शमशाद अहमद, अमित यादव, अमित कुमार, तनीश चौबे और अतुल सिंह सुरवार शामिल है. सभी खिलाड़ियों को 23 मई को रांची के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
