टीचर बन कर समाज निर्माण करना चाहती है गीतांजलि (फोटो : उमा.)

आदिवासी हाई स्कूल, सीतारामडेरा की छात्रा ने 449 अंकों के साथ जिले की टॉप टेन सूची में बनायी जगहवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा स्थित आदिवासी हाई स्कूल की छात्रा गीतांजलि कुमारी बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है. इस बार उसने मैट्रिक परीक्षा में 449 अंकों के साथ जिले की टॉप टेन सूची में स्थान पाया है. गीतांजलि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:04 PM

आदिवासी हाई स्कूल, सीतारामडेरा की छात्रा ने 449 अंकों के साथ जिले की टॉप टेन सूची में बनायी जगहवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा स्थित आदिवासी हाई स्कूल की छात्रा गीतांजलि कुमारी बड़ी होकर टीचर बनना चाहती है. इस बार उसने मैट्रिक परीक्षा में 449 अंकों के साथ जिले की टॉप टेन सूची में स्थान पाया है. गीतांजलि ने बताया कि पढ़-लिख कर वह समाज निर्माण का कार्य करना चाहती है. यह शिक्षा दान से ही संभव है. इसलिए वह टीचर बनना चाहती है. गीतांजलि एग्रिको रोड नंबर-1 निवासी मनोहर प्रसाद की पुत्री है. उसकी मां अनीता देवी गृहिणी हैं. गीतांजलि ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता समेत परिजनों व गुरुजनों को श्रेयस्कर बताया है.