25th jharkhand state basketball championship: बालिका वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम, बालक वर्ग में जमशेदपुर चैंपियन

तामुलिया स्थित गोविंद विद्यालय में आयोजित 25वीं झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप शनिवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | May 31, 2025 7:55 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर बास्केबॉल एसोसिएशन व सरायकेला-खरसावां जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से तामुलिया स्थित गोविंद विद्यालय में आयोजित 25वीं झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप शनिवार को संपन्न हो गया. बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर की टीम ने पूर्वी सिंहभूम को हराकर खिताब जीता. पश्चिमी सिंहभूम की टीम तीसरे स्थान पर रही. वहीं, बालिका वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम की टीम विजेता व जमशेदपुर की टीम उपविजेता रही. जामताड़ा को तीसरा स्थान मिला. बालक वर्ग में जमशेदपुर के अविनाश को बेस्ट स्कोरर का खिताब दिया गया. बालिका वर्ग में स्नेहा हाइबुरु (20 प्वाइंट) को बेस्ट स्कोरर घोषित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिप के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और शकील मेंहदी ने पुरस्कृत किया. मौके पर जेबीए के अध्यक्ष हरभजन सिंह, प्रदीप मुखर्जी, बीडी शर्मा (एमडी, गोविंद विद्यालय), अभिषेक शर्मा (सचिव, गोविंद विद्यालय), कृष्णा मोदक (प्राचार्या), जलाल शेख, आरिफ आफताब व अन्य लोग मौजूद थे. इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में 20 टीमों (11 बालक, 9 बालिका) के कुल 250 यंग खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाएं दिखायीं. प्रतियोगिता के आधार पर 12 बालक व 12 बालिका खिलाड़ी का चयन झारखंड टीम के लिए किया गया है. जो, देहरादून में आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है