Jamshedpur News : जमशेदपुर के 25 मोहल्लों को मिलेगी निर्बाध बिजली, एक लाख आबादी को बड़ी राहत

Jamshedpur News : जमशेदपुर शहर के गैर-कंपनी क्षेत्र के भुइंयाडीह से बारीडीह के बीच स्थित 25 मोहल्लों को अब निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जायेगी.

By RAJESH SINGH | May 30, 2025 1:10 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर शहर के गैर-कंपनी क्षेत्र के भुइंयाडीह से बारीडीह के बीच स्थित 25 मोहल्लों को अब निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जायेगी. गोलमुरी पावर ग्रिड से सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन तक 33 केवी की नयी हाईटेंशन लाइन बिछायी गयी है, जिससे इन इलाकों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अधिक सुदृढ़ और स्थायी हो जायेगी. यह परियोजना अगले दो से तीन दिनों में चालू होने की संभावना है, जिसका औपचारिक उद्घाटन भी प्रस्तावित है. अब तक इन मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बिरसानगर सब स्टेशन के जरिये होती थी, जिससे किसी भी एक स्थान पर फॉल्ट आने पर पूरे क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो जाती थी. नयी लाइन के जरिये सीधे गोलमुरी ग्रिड से सिदगोड़ा सब स्टेशन को बिजली मिलने लगेगी, जिससे फॉल्ट का प्रभाव सीमित रहेगा और जल्दी समाधान संभव होगा.

इन 25 मोहल्लों को मिलेगी निर्बाध बिजली

भुइंयाडीह से बारीडीह के बीच सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन से जुड़े भुइयांडीह, कल्याणनगर, छायानगर, चंडीनगर, निर्मलनगर, ह्यूम बस्ती, बाबूडीह, ग्वालाबस्ती, नंदनगर, लाल भट्टा, भक्तिनगर, बागुनहातु, बागुननगर, बारीडीह बस्ती, मिथिला कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, निराला कॉलोनी, शांतिनगर, शक्तिनगर, नागाडुंगरी समेत 25 मोहल्लों में बेहतर बिजली आपूर्ति होगी.

वर्जन…

गोलमुरी पावर ग्रिड से सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन के लिए नयी लाइन तैयार हो गयी है, जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. तुषार रंजन, कार्यपालक अभियंता, ट्रांसमिशन, जमशेदपुर प्रमंडल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है