Jamshedpur News : पति के फंदे से लटकने के 24 दिनों बाद पत्नी ने भी कर ली आत्महत्या
Jamshedpur News : मानगो गौड़ बस्ती आनंद बिहार में रहनेवाले अभिषेक कुमार सिन्हा के फंदे से लटक कर आत्महत्या करने के 24 दिनों बाद शुक्रवार को उनकी पत्नी सत्या सरोज ने भी फंदे से लटक कर जान दे दी.
पति की मौत के बाद से डिप्रेशन में थी सत्या सरोज
Jamshedpur News :
मानगो गौड़ बस्ती आनंद बिहार में रहनेवाले अभिषेक कुमार सिन्हा के फंदे से लटक कर आत्महत्या करने के 24 दिनों बाद शुक्रवार को उनकी पत्नी सत्या सरोज ने भी फंदे से लटक कर जान दे दी. सत्या सरोज पति की मौत के बाद से डिप्रेशन में थी. वह कदमा रामजनमनगर रोड नंबर-10 में स्थित अपने मायके में रह रही थी. शुक्रवार की सुबह घरवाले जब सत्या सरोज को जगाने के लिये आवाज लगायी, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद अंदेशा होने पर घरवालों ने कदमा थाना की पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच के उपरांत शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ब्रह्मदेव शर्मा ने बताया कि दामाद की मौत के बाद से बेटी काफी डिप्रेशन में थी. वह अक्सर आत्महत्या की बात करती थी. मगर उसने कहा कि उसके ससुरालवालों को परेशान ना करें. गुरुवार की रात खाना खाकर वह कमरे में सोने चली गयी. सुबह जगाने गये तो वह फंदे पर लटकी मिली. इधर, पुलिस के अनुसार पिता के बयान पर अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जानकारी के अनुसार गत तीन जून की रात मानगो गौड़ बस्ती में अभिषेक कुमार सिन्हा ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. गत 6 दिसंबर 2024 को साकची शीतला मंदिर में सत्या सरोज की शादी अभिषेक कुमार सिन्हा से हुई थी.भुइयांडीह में युवक ने की आत्महत्या
जमशेदपुर
. भुइयांडीह में शुक्रवार को जॉनी कुमार बाउरी (38 वर्ष) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक लकड़ी मील में काम करता था. शुक्रवार की सुबह घरवालों ने जॉनी को फंदे से लटका पाया. जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
