Jamshedpur News : चटनी डॉन समेत 21 तड़ीपार, 28 पर सीसीए, 15 को लगानी होगी थाना हाजिरी
जमशेदपुर पुलिस-प्रशासन ने अपराध पर नियंत्रण के लिए कड़ा कदम उठाया है. जेल में बंद और बाहर सक्रिय शातिर बदमाशों के खिलाफ एक साथ तड़ीपार, सीसीए (निरुद्धादेश) और थाना हाजिरी की कार्रवाई की गयी है.
पुलिस-प्रशासन ने जेल में बंद और बाहर सक्रिय अपराधियों पर कसा शिकंजा
Jamshedpur News :
जमशेदपुर पुलिस-प्रशासन ने अपराध पर नियंत्रण के लिए कड़ा कदम उठाया है. जेल में बंद और बाहर सक्रिय शातिर बदमाशों के खिलाफ एक साथ तड़ीपार, सीसीए (निरुद्धादेश) और थाना हाजिरी की कार्रवाई की गयी है. इस कार्रवाई में कुख्यात प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन (सोनारी ग्वाला बस्ती) समेत 21 दागियों को तड़ीपार किया गया है. वहीं, जेल में बंद 28 अपराधियों पर सीसीए लगाया गया है, जिनमें कई पर तीसरी बार इसकी अवधि का विस्तार किया गया है. इसके अलावा 15 दागियों को रोजाना थाना में हाजिरी देने का आदेश जारी किया गया है. जेल में बंद सोनारी के शातिर बदमाश विकास सिंह उर्फ हेते, मानगो के शातिर बदमाश दीपक कुमार ठाकुर, मो. साजिद उर्फ राजा समेत 28 शातिर बदमाशों पर सीसीए लगाया गया है.दूसरी ओर, जेल से छूटे शातिर बदमाश बंटी चौधरी को 20 जनवरी 2026 तक तीसरी बार तड़ीपार की अवधि का विस्तार किया गया है. वहीं, मानगो के शातिर बदमाश गुड्डू पांडेय उर्फ उमेश पांडेय पर भी 20 जनवरी 2026 तक तड़ीपार की अवधि का विस्तार किया गया है.
इन पर है सीसीए :
विकास सिंह उर्फ हेते, मो, अशफाक उर्फ काला बाबू,अजय गौड़,शक्ति विभर,सैफ अली उर्फ राज बच्चा,मो. निजाम,सौरभ यादव उर्फ साहिल यादव उर्फ गोलू,दीपक कुमार ठाकुर,रवि उपाध्याय, सागर कामत, विकास गोप, सुरज यादव,अमन सिंह उर्फ अमन शेखर, मो. साजिद उर्फ राजा, अभिजीत मंडल उर्फ कांडी, सुजल बहादुर, राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले, करण सिंह उर्फ जसकरण सिंह, रौशन बंगाली उर्फ गोलू उर्फ गौरव, कुन्दन सिंह, सुमित मंडल उर्फ बाबू बंगाली, मनीष वर्मा उर्फ राइडर, अजय मल्लाह, सलमान खान उर्फ अब्दुल,आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, मोहित सिंह, प्रशांत कापरी उर्फ बिट्टू कापरी और शोएब अख्तर उर्फ शिबूइनको किया गया तड़ीपार
राहुल गुप्ता, अविनाश सिंह, बंटी चौधरी, मनीष राय उर्फ टिल्लू, उमेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय, सिंटू सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह, मनोज सिंह उर्फ लिकलिक, गौरव राय, संतोष तिवारी, महेश मिश्रा, उज्जवल शर्मा, निधिराम हेंब्रम, विजय तिर्की, राजू प्रसाद, अनीष सिंह, प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन, अमित शर्मा उर्फ टिटू शर्मा, आशीष तिवारी, रघुवीर पाठक, सुमित कुमार सिंह उर्फ लंबू, संतोष ठाकुर.
इन्हें लगानी है थाना हाजिरी
दुर्गा साहू, मो. जुनैद उर्फ शेख जुनैद, रंजीत साव, अक्षय सिंह, मो. इरशाद उर्फ बाबू, शहनवाज उर्फ सन्नी, राहुल सिंह, मो. जफर अली उर्फ मुर्गी राजू, अमजद अली, मंटू सिंह उर्फ पुच्चू, प्रभाष सिंह उर्फ नूनू सिंह, बिरधन किस्कू, गुरुचरण गोराई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
