चुनाव के लिए 10 कंपनी फोर्स पहुंची (फोटो : दूबे जी का)

शहर में मतदान दो को संवाददाता,जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले में दो दिसंबर को विधानसभा चुनाव कराने के लिए बुधवार की रात 10 से अधिक कंपनी फोर्स शहर पहुंची. पुलिस की माने, तो रात 11 बजे तक 1200 से ज्यादा जवान जमशेदपुर पहुंच चुके थे. इन जवानों को शहर के कई स्कूलों में ठहराया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 12:02 AM

शहर में मतदान दो को संवाददाता,जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले में दो दिसंबर को विधानसभा चुनाव कराने के लिए बुधवार की रात 10 से अधिक कंपनी फोर्स शहर पहुंची. पुलिस की माने, तो रात 11 बजे तक 1200 से ज्यादा जवान जमशेदपुर पहुंच चुके थे. इन जवानों को शहर के कई स्कूलों में ठहराया गया है. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ, एसएसबी, रेल पुलिस देवघर, देवघर जिला पुलिस, बोकारो पुलिस, रैफ, सीआरपीएफ सहित कई कंपनी फोर्स आ चुकी है. इसके अलावा कई कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स को रांची में ही रोक दिया गया है, जो कि गुरुवार तड़के जमशेदपुर के लिए कूच करेगी. उन्होंने बताया कि जो फोर्स शाम में ही पुलिस लाइन आयी थी, उसे पोटका,पटमदा क्षेत्र में भेज दिया गया है. जवानों को सिदगोड़ा के एसडीएसएम स्कूल में ठहराया गया है. जिले में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए और जवान एक-दो दिन में शहर पहुंचेंगे.