पार्टियों ने नहीं हरिजन बस्ती का ध्यान : जवाहर

संवाददाता. जमशेदपुरबीबीसी की टीम टाटा समूह पर एक फिल्म बना रही है. इस सिलसिले में टीम जमशेदपुर आयी थी. टीम ने धातकीडीह हरिजन बस्ती का शनिवार को फिल्मांकन किया. मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा किसी भी राजनीतिक दल ने धातकीडीह हरिजन बस्ती की स्थिति की ओर ध्यान नहीं दिया....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 1:01 AM

संवाददाता. जमशेदपुरबीबीसी की टीम टाटा समूह पर एक फिल्म बना रही है. इस सिलसिले में टीम जमशेदपुर आयी थी. टीम ने धातकीडीह हरिजन बस्ती का शनिवार को फिल्मांकन किया. मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा किसी भी राजनीतिक दल ने धातकीडीह हरिजन बस्ती की स्थिति की ओर ध्यान नहीं दिया.