ठेका मजदूरों से थाने में हो रही है वसूली : संजीव (फोटो यूथ इंटक के नाम से)

झारखंड असंगठित श्रमिक यूनियन की बैठकसंवाददाता,जमशेदपुर झारखंड असंगठित श्रमिक यूनियन की बैठक संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ठेका मजदूरों की स्थिति पर चरचा की गयी. बैठक में लोगों की बातों को सुनने के पश्चात संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ठेका मजदूरों से थाना वेरिफिकेशन के नाम पर वसूली की जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 12:02 AM

झारखंड असंगठित श्रमिक यूनियन की बैठकसंवाददाता,जमशेदपुर झारखंड असंगठित श्रमिक यूनियन की बैठक संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ठेका मजदूरों की स्थिति पर चरचा की गयी. बैठक में लोगों की बातों को सुनने के पश्चात संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ठेका मजदूरों से थाना वेरिफिकेशन के नाम पर वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद एक प्रतिनिधिमंडल वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलकर सारी बातों को सामने रखते हुए इस समस्या का समाधान करने की मांग करेगा. बैठक में शंभु शर्मा, राकेश कुमार, जुगनू वर्मा, नवीन, अमित दास, विजय कुमार, रमाकांत, पप्पू, धर्मेंद्र सिंह, सुनील गिरि, कविता कौर, मिताली बेहरा, रिंकी कालिंदी समेत अन्य उपस्थित थे.